हाल ही में मशहूर होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए माता पिता बनने की जानकारी दर्शकों के साथ साझा की है. कुछ दिनों पहले आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने अपने बेबी बंप की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसके बाद अब वह माता पिता बन चुके हैं.
बताया जा रहा है कि श्वेता अग्रवाल ने एक बेटी को जन्म दिया है. इस खबर के सामने आते ही दर्शकों समेत उनके परिवार में खुशी का माहौल है और उनका परिवार एक नन्हीं परी का जोरों शोरों से स्वागत कर रहा है. इसी कड़ी में आदित्य नारायण के पिता मशहूर सिंगर उदित नारायण भी खुशी में झूमते हुए दिखाई दिए और उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिखा.
उदित नारायण ने इंस्टाग्राम हैंडल पर आदित्य नारायण और श्वेता की शादी की एक तस्वीर साझा की जिसमें आदित्य श्वेता की मांग भरते हुए नजर आते हैं. इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने लिखा कि “हमारे घर 24-2-2022 को आई एक नन्ही परी. मेरे बेटे आदित्य नारायण और बेटी श्वेता को ढेर सारा प्यार और बधाइयां. मैं दादा बन गया…!
गौरतलब है कि उदित नारायण के यह पोस्ट करने के बाद ही कई सितारों ने उन्हें कमेंट करके दादा बनने की बधाई दी है इसके अलावा दर्शकों ने उन्हें बधाइयों की जमकर पेशकश की है. वनी सी पोस्ट पर आदित्य नारायण ने कमेंट करते हुए कहा कि अब आप की पोती गाएगी.
जैसा कि हम जानते हैं आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने 2020 में शादी की थी लेकिन इससे पहले वह लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करते रहे थे. ऐसा भी बताया जाता है कि आदित्य नारायण और श्वेता लगातार 11 वर्षों से साथ थे और वह हमेशा से दूसरे को पसंद करते थे.
जिसके बाद उन्होंने अपने प्यार को शादी में तब्दील किया और अब दोनों माता-पिता बन चुके हैं. हम आदित्य नारायण और उनके पूरे परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं और नन्ही परी के स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं.