जब भी कोई भी बॉलीवुड अभिनेता या अभिनेत्री बाहर निकलते हैं तो कैमरा की नजर उन पर पड़ जाती है. चाहे वह किसी पर्सनल काम से हो या वह कहीं यात्रा कर रहे हो कैमरामैन उनके पीछे पीछे लगे रहते हैं. शायद बॉलीवुड में अब यह एक ट्रेंड हो चुका है कि किसी भी सूरत में अभिनेता या अभिनेत्री को अकेला नहीं छोड़ना है.
जब भी कैमरामैन को फोटो खींचने का मौका मिल जाए तब उसे जमकर तस्वीरें लेनी है. हालांकि अभी यह कोई बड़ी बात नहीं रह गई है. लेकिन ऐसा ही कुछ हाल ही में अभिनेत्री विद्या बालन के साथ भी हुआ है जिसके बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि विद्या बालन ऐसा नाम है जो बॉलीवुड में मशहूर अदाकारा उनकी लिस्ट में शीर्ष पर आता है. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी है. जिसके चलते उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है और अक्सर उनके फैंस उनके जीवन से जुड़ी हर छोटी-मोटी बातें जानना चाहते हैं.
वैसे तो विद्या बालन अक्सर साडी़ में नजर आती है. उनको साड़ियां पहनना बहुत पसंद है और वह इस गेट अप को बहुत ही ज्यादा पसंद करती है. लेकिन कभी कबार वह किसी अन्य लुक में भी नजर आती है.
इस वीडियो में भी ऐसा ही कुछ है और देखा जा सकता है कि ऑफ साड़ी भी विद्या बालन बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. विद्या बालन अपनी कार में बैठी है और आराम से अपना फोन चला रही है लेकिन तभी वहां कैमरामैन पहुंच जाते हैं और उनकी ध’ड़ाधड़ तस्वीरें खींचना शुरू हो जाते हैं.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विद्या बालन इसमें ज्यादा कंफर्टेबल नजर नहीं आ रही. लेकिन फिर भी वह कैमरामैन को तस्वीरें खींचने के लिए हां करती है और उनके साथ काफी ठंडे लहजे से पेश आती है. कैमरा के सामने 2,4 पोज देती है और बाद में बोलती है कि बस अब नहीं.
जिसके बाद वह अपनी गाड़ी का शीशा बंद कर देती है. वैसे तो यह वीडियो दिखने में काफी सामान्य है लेकिन इसमें देखा जा सकता है कि किस प्रकार अभिनेता और अभिनेत्रियां हर बार कैमरा के सामने आते रहते हैं चाहे उनकी मर्जी हो या ना हो!