जब विनोद खन्ना की जिंदगी में आई थी अमृता सिंह! लेकिन सैफ अली खान की वजह से बिग’ड़ गई बात?

80 के दशक में बॉलीवुड की शीर्ष पर विनोद खन्ना का नाम आ चुका था. इसके साथ ही अभिनेत्री अमृता सिंह का करियर भी उन दिनों चरम पर था. विनोद खन्ना ने उस समय अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थी जिसकी वजह से यह कहा जाने लगा था कि वह जल्दी अमिताभ बच्चन की जगह ले लेंगे.

लेकिन कई बेहतरीन फिल्में देने के बाद ना जाने अचानक से विनोद खन्ना ने 1988 के समय बॉलीवुड से हल्की दूरी बना ली. हालांकि कुछ ही समय बाद विनोद खन्ना वापस सिनेमा पर लौट आए लेकिन तब तक विनोद खन्ना की सफलता में थोड़ी कमी आ चुकी थी.

यह वह दौर था जब विनोद खन्ना अपनी पहली पत्नी से अलग हो चुके थे. बता देगी विनोद खन्ना ने 1971 में गीतांजलि खन्ना से शादी की थी लेकिन 1985 में दोनों अलग हो गए थे. बताया जाता है कि गीतांजली खन्ना से अलग होने के बाद विनोद खन्ना की जिंदगी में अमृता सिंह की एंट्री हुई.

उस समय चारों तरफ अमृता सिंह और विनोद खन्ना की लव स्टोरी के चर्चे हो रहे थे. उस वक्त की रिपोर्ट की माने तो ऐसे दावे भी किए जा रहे थे कि विनोद खन्ना जल्द ही अमृता सिंह से शादी भी कर लेंगे. बताया जाता है कि विनोद खन्ना और अमृता सिंह एक-दूसरे को बेहद पसंद करते थे.लेकिन उनकी नजदीकियां अमृता सिंह की मां रुखसाना सुल्तान को पसंद नहीं थी. इसीलिए अमृता सिंह को परिवार की तरफ से विनोद खन्ना के साथ रहने के लिए सपोर्ट नहीं मिल रहा था. लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं दोनों में प्यार अब भी बरकरार था.

जब बढ़ी सैफ अली खान से अमृता की नजदीकियां !

बताया जाता है कि उसी समय अमृता सिंह और सैफ अली खान की नज़दीकियां भी कुछ बढ़ने लगी थी. जिस वजह से विनोद खन्ना और अमृता सिंह में हल्की दूरियां बनने लगी. अमृता सिंह की मां भी यही चाहती थी कि अमृता पटौदी खानदान की बहू बने.

जिसके बाद सैफ और अमृता एक दूसरे को काफी ज्यादा पसंद करने लगे थे और उन्होंने साल 1991 में शादी कर ली. हालांकि इससे पहले ही विनोद खन्ना भी शादी कर चुके थे. बता दें कि विनोद खन्ना ने अपनी दूसरी शादी कविता खन्ना के साथ 1990 में कर ली थी.

वर्तमान में सैफ और अमृता भी एक दूसरे के साथ नहीं हैं और उन्होंने साल 2004 में दूसरे से तलाक ले लिया था. जिसके बाद सैफ अली खान ने 2012 में अभिनेत्री करीना कपूर से दूसरी शादी कर ली थी. विनोद खन्ना साहब भी हमारे बीच नहीं रहे और 27 अप्रैल 2017 को उन्होंने अंतिम सांस ली. विनोद खन्ना साहब अब नहीं बचे, बचें हैं तो उनके जीवन से जुड़े मात्र कुछ किस्से!