अपने पूर्व पति रितिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद पर क्या बोली सुजैन खान? कह दी यह बड़ी बात ..!

बॉलीवुड के सबसे हैंडसम और टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार ऋतिक रोशन सभी के फेवरेट है. आज वह 48 वर्ष के हो चुके हैं लेकिन देखने में वह कोई 20 वर्ष के नौजवान लगते हैं! गौरतलब है कि रितिक रोशन दो बच्चों के पिता है और उनके दोनों ही बेटे हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं रितिक की यह दोनों ही बेटे उनकी पहली पत्नी सुजैन खान के हैं.

रितिक ने सूजन से साल 2000 में शादी की थी लेकिन मतभेदों के चलते उन्होंने 2014 में सुजैन खान को तलाक दे दिया था. यह तलाक इसलिए भी खास था क्योंकि यह भारत का सबसे महंगा तलाक साबित हुआ था. अपने तलाक के इतने वर्षों बाद शायद अब तक अपनी नई गृहस्थी बसाने का सोच रहे हैं!

ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें पिछले दिनों एक्टर, सिंगर और डांसर सबा आजाद के साथ स्पोट किया गया है. उन्हें एक बार नहीं बल्कि दो बार सबा के साथ डिनर पर देखा गया. जिसके बाद से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सबा ही अब उनकी अगली साथी हो सकती है! ‌

लेकिन इसी बीच दर्शकों के सामने कुछ ऐसा आया की शायद सारा मामला ही लोगों को अ’जीब लगने लगा. दरअसल इस बीच दर्शकों के सामने रितिक की पहली पत्नी सुजैन की प्रतिक्रिया लोगों के सामने आई.

क्या कहा सुजैन ने ?

कुछ समय पहले सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सबा आजाद की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने सबा की तस्वीर भी साझा की और उन पर तारीफों की फुलझड़ियां बहा दी. दरअसल बीते दिनों सबा का एक कंसर्ट था जिसमें सुजैन भी शामिल हुई थी.

इस दौरान सुजैन ने सबा को मेंशन करते हुए लिखा “मैंने एक शानदार शाम बिताई. तुम बहुत बढ़िया हो और बहुत टैलेंटेड भी हो”. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए सबा ने कहा शुक्रिया मेरी सूजी मैं बहुत खुश हूं कि तुम आई और हमारे साथ शामिल हुई.

दरअसल इस बात की वजह से दर्शक काफी कन्फ्यूज हो गए. ऐसा इसलिए क्योंकि एक तरफ तो रितिक और सबा के प्यार की बातें चल रही है वही सुजैन और सबा की दोस्ती भी निकल कर आ रही हैं. यह बात सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग बॉलीवुड के रिश्तो पर सवाल उठाने लगे और कहने लगे कि शायद यहां रिश्तो के कोई मायने नहीं है और इस बात की फिक्र भी कोई नहीं करता कि कौन किसका क्या लगता है?