अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने लगाया मां श्वेता पर भेदभाव का आरोप? कह दी सरेआम सच्चाई

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने कभी फिल्मों में एंट्री नहीं की और अपनी मां की तर्ज पर उनकी बेटी नव्य नवेली ने भी अभी तक किसी फिल्म में डेब्यू नहीं किया है. लेकिन बावजूद इसके नव्या अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती है. नव्या इन दिनों अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में जुटी हुई है और वह सभी मुद्दों पर बेबाक बोलती है.

अपने इसी व्यवहार के कारण पिछले कुछ ही दिनों पहले नव्या ने महिलाओं के साथ घर में होने वाले भेदभाव के बारे में खुलकर बात की. उनके द्वारा हाल ही में She The People को दिया गया एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

नव्या ने अपने इंटरव्यू में कहा कि महिलाओं के साथ होने वाला भेदभाव उन्होंने अपने घर में भी देखा है. उन्होंने कहा मान लो जब कोई मेरे घर में मेहमान आ जाए तो मेरी मां मुझसे बोलती है यह लाओ, वह लाओ.

कई बार मुझे घर में एक होस्ट की भूमिका निभानी पड़ती है. लेकिन इसी मौके पर यदि मेरा भाई मौजूद है तब भी मेरी मां उसे कुछ भी करने को नहीं कहती. भारतीय जॉइंट फैमिली में ऐसा व्यवहार काफी लाजमी है.

भारतीय परिवारों में बेटियों को यही सिखाया जाता है कि घर कैसे चलाना है? किसी अतिथि का सत्कार कैसे करना है? उन्हें एक होस्ट का रोल भी अच्छे से सिखाया जाता है. लेकिन वहीं मौके पर किसी भी भाई के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया. यंग लड़कों को यह सब चीजें कभी नहीं सिखाई जाती.

क्योंकि लड़कियों के जहन में यह डाला जाता है कि यह सारा काम लड़कियों का ही है. उन्हें अच्छे से घर की देखभाल करने का पाठ पढ़ाया जाता है. यह बात भारतीय परिवारों में इतनी आम है कि लगभग सभी लोग इसे दरकिनार कर देते हैं.

लेकिन आप सोचिए जब अमिताभ बच्चन की नातिन को यह समस्या आ रही है तो आम भारतीय महिलाओं के साथ वास्तव में कैसा व्यवहार होता होगा? यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है कि भारतीय परिवार घर के देखभाल की सारी जिम्मेदारी केवल महिलाओं पर ठोक देते हैं.