रानी मुखर्जी ने मांगा था आमिर खान से ऑटोग्राफ, लेकिन अभिनेता के इस रिएक्शन से रानी का टूट गया था दिल

रानी मुखर्जी बॉलीवुड की सफल अदाकाराओं की सूची में आती है. उन्होंने एक दर्जे की शानदार फिल्मों में काम किया है और उसकी बदौलत खूब नाम और पैसा भी कमाया है. वहीं आमिर खान भी बेहद फेमस अभिनेता है और उनकी भी एक लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग है.

रानी मुखर्जी 90 के दशक में बॉलीवुड में सक्रिय हुई थी और उन्हें ‘गुलाम’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी फिल्मों से शानदार टीआरपी मिली थी. लेकिन आमिर खान इससे पहले से ही एक बड़े स्टार बन चुके थे. आमिर और रानी मुखर्जी की मुलाकात भी तब हुई जब रानी मुखर्जी काफी छोटी थी.

इसी कड़ी में रानी मुखर्जी ने आमिर खान के साथ हुए अपने किस्से के बारे में चर्चा करते हुए मीडिया से खुलकर बात की है और इसे अपने फैंस के साथ साझा किया है. रानी मुखर्जी ने आमिर खान के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया और यह भी कहा कि उस वक्त उनके रिएक्शन से उनका दिल टूट गया था.

अभिनेत्री ने बताया कि वह हमेशा से ही शाहरुख खान और आमिर खान की फैन थी. शाहरुख और आमिर की फिल्में वह बड़े चाव से देखा करती थी. एक बार तो वह आमिर खान का ऑटोग्राफ लेने भी पहुंच गई जब आमिर जूही चावला के साथ फिल्म लव लव लव की शूटिंग कर रहे थे.

उस वक्त कुछ ही समय पहले फिल्म कयामत से कयामत तक रिलीज हुई थी और आमिर खान हर लड़की का सपना हुआ करते थे. ऐसे में रानी भी उनसे मिलने के लिए काफी एक्साइटेड थी और वह अपने साथ एक बुक लेकर गई जिसमें उन्होंने लिखा डियर आमिर.

लेकिन रानी मुखर्जी बताते हैं कि उस वक्त आमिर खान के रिएक्शन से उनका दिल बुरी तरीके से टूट गया था. जब वह आमिर खान के पास ऑटोग्राफ लेने पहुंची तो आमिर ने उनके हाथ से बुक ली और ऑटोग्राफ लेकर उन्हें वापस लौटा दिया. रानी मुखर्जी का कहना है कि उन्हें आमिर खान का व्यवहार बहुत रूड लगा था और उन्हें इसका काफी दुख भी हुआ.

लेकिन किस्मत का करिश्मा देखिए ! जो रानी मुखर्जी आमिर खान का ऑटोग्राफ लेने पहुंची थी बाद में वही रानी मुखर्जी आमिर खान के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में उनकी हीरोइन के तौर पर नजर आई.