जब भरी महफिल में रवीना टंडन ने अपनी सौतन के सिर पर उड़ेल दिया था शरा’ब का गिलास : बाद में जो हुआ, पढ़िए?

रवीना टंडन की खूबसूरती ने आज तक लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. हालांकि उन्होंने फिल्मों से हल्की दूरी बना ली है लेकिन एक दौर था जब चारों तरफ रवीना टंडन का ही बोलबाला था. अगर बात करें 90 के दशक की तो उस दौरान रवीना टंडन की टक्कर की हीरोइन भी नहीं हुआ करती थी. खूबसूरती के साथ-साथ रवीना टंडन ने अपनी सुपरहिट फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता था.

उनकी बेहतर कलाकारी और खूबसूरती के अलावा उनकी जिंदगी के कुछ किस्से भी मशहूर है. हम बात करने जा रहे हैं रवीना टंडन और उनके सौतन की कैटफाइट की. अगर बात करें रवीना टंडन की शादी की तो उन्होंने 2004 में अनिल थदानी से शादी की थी. खास बात यह है कि यह अनिल थदानी की पहली शादी नहीं थी.

अनिल ने इससे पहले नताशा सीपी से विवाह किया था लेकिन बाद में उन्हें तलाक दे दिया था. जब दोनों की शादी टूटी तो उसका सारा इल्जाम रवीना के सर आ गया. क्योंकि चारों तरफ यह चर्चा फैल चुकी थी कि रवीना की वजह से ही अनिल ने अपनी पत्नी को तलाक दिया है. सीपी परिवार ने भी खुलेआम रवीना पर तलाक का इल्जाम लगा दिया.

जैसे तैसे दोनों की शादी संपन्न हुई और दोनों खुशहाल साथ रहने लगे. शादी के बाद रवीना कभी नताशा से नहीं मिली लेकिन शादी के 2 साल बाद कुछ ऐसा हुआ कि उनका सामना नताशा से हो गया. इस दरमियान दोनों की शादी के बाद पहली बार रवीना, अनिल और नताशा सिप्पी एक ही छत के नीचे मिले.

यह मौका था साल 2006 में नए साल के मौके पर वहां अख्तर और रितेश सिधवानी की पार्टी का. जहां उस वक्त के बॉलीवुड के सभी बड़े सितारे मौजूद थे. पूरी महफिल मेहमानों से भरी हुई थी और आसपास के जाने-माने सभी लोग वहां पार्टी इंजॉय करने पहुंचे थे. रवीना भी अपने पति अनिल के साथ वहां पहुंची और नताशा सिप्पी भी आ चुकी थी.

क्या हुआ मौके पर ?

पार्टी में मौजूद लोगों के मुताबिक उस पार्टी में नताशा बार-बार अपने एक्स हसबैंड अनिल की अटेंशन पाने की कोशिश कर रही थी. बाद में जब रवीना अनिल के लिए खाना लेने गई तब मौका देखकर नताशा अनिल के पास पहुंच गई और वह बार-बार अनिल के पास आने की कोशिश कर रही थी.

बताया जाता है कि यह देखते ही रवीना आग बबूला हो गई और वह अपना आपा खो बैठी. उन्होंने नताशा को वहां से जाने को कहा लेकिन वह नहीं मानी. जिसके बाद आवेश में आकर रवीना ने नताशा के सिर वाइन से भरा गिलास खाली कर दिया. केवल इतना ही नहीं रवीना नताशा पर गिलास फेंक दिया.

बाद में इसमें लड़ाई का रूप ले लिया और दोनों ने एक दूसरे को जमकर गाली-गलौज भी की. मौके पर मौजूद सभी मेहमानों की पार्टी वही जम गई और सभी अटेंशन इस लड़ाई को ही देने लगे. 2 सौतनों के बीच हुए इस संग्राम ने कई दिनों तक सुर्खियां बटोरी थी और कई दिनों तक यह मीडिया का मुख्य मुद्दा बना रहा.