सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे कई दिलचस्प किस्से और प्रश्न वायरल होते हैं जिनके जवाब देकर हम अपने दिमाग की क्षमता का पता लगा सकते हैं. अब आपके लिए कुछ ऐसे ही बेहतरीन को प्रश्न लेकर आए हैं जिनका जवाब देने का प्रयास कर सकते हैं?
1–बॉलीवुड का वह कौन सा गाना है जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी और उर्दू के शब्द आते हैं ?
जवाब :– इस प्रश्न का सही जवाब होगा “इश्क दी गली विच नो एंट्री”. अगर ध्यान से देखा जाए तो इस गाने की लाइन में इश्क एक उर्दू शब्द है, विच एक पंजाबी शब्द है, एंट्री अंग्रेजी शब्द है वहीं गली हिंदी शब्द है.
2–लंबा लंबा सा एक कीड़ा ऐसे मीठा जैसे हो शीरा . बताइए क्या?
जवाब :– इस प्रश्न का उत्तर आप स्वयं देने का प्रयास कीजिए. यदि आप नहीं दे पा रहे हैं तो हम आपकी सहायता कर देते हैं.
मित्रों इसका सही जवाब होगा शहतूत. अगर आपको पता हो तो शहतूत को अंग्रेजी में ब्लैकबेरी फ्रूट कहा जाता है यह बहुत ही मीठा होता है और देखने में बिल्कुल एक कीड़े की तरह ही लगता है.
3– ऐसी कौन सी चीज है जो खुद नहीं देख सकती लेकिन दूसरों को रास्ता दिखा सकती है?
जवाब :– अब आप सोचेंगे ऐसी कौन सी चीज है जो खुद नहीं देख सकती है लेकिन दूसरों को रास्ता दिखा सकती है? थोड़ा गौर कीजिए यह बड़ा ही आसान है. हम आपको बता देते हैं इसका सही उत्तर होगा लाठी.
एक ऐसी चीज है जो किसी को भी रास्ता दिखा सकती है इसके अलावा लाठी पर निर्भर होकर कहीं दिव्यांग अपना जीवन बसर भी कर पाते हैं. कहीं बुड्ढे और बेसहारा इसका सहारा लेकर सड़क पर चल सकते हैं अर्थात लाठी ही तो इन्हें रास्ता दिखाती है.
4–ऐसी कौन सी चीज है जो इंसान के लिए नुकसानदायक है लेकिन लोग फिर भी उसे पी जाते हैं?
जवाब :– इसका सही उत्तर काफी खास है. दरअसल यहां बात हो रही है गुस्से की. इसका सही उत्तर होगा गुस्सा.
क्योंकि यह एक ऐसी चीज है जो किसी भी इंसान के लिए नुकसानदायक होती है लेकिन फिर भी परिस्थितियों के चलते लोग अक्सर अपने गुस्से को पी जाते हैं.