14 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई फिल्म KGF 2 ने बेहद कम समय में कमाई की कई अहम रिकॉर्ड बनाए हैं इसके अलावा उन्होंने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बाहुबली, पुष्पा, आर आर आर के बाद केजीएफ 2 एक बार फिर एक ऐसी फिल्म बनकर उभरी है जिसने करोड़ों दर्शकों का दिल चंद सेकेंड में जीत लिया. फिल्म केजीएफ 2 एक बार फिर बॉलीवुड की फिल्मों पर हावी हो चुकी है और इसने बॉलीवुड की कई फिल्मों के छक्के छुड़ा दिए हैं.
गौरतलब है कि फिल्म में कन्नड़ अभिनेता यश मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं जिन्होंने रॉकी का किरदार निभाया है. इसके अलावा फिल्म में संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज और अभिनेत्री रवीना टंडन के अलावा कई बड़े सुपरस्टार को कास्ट किया गया है.
लेकिन आज हम यहां यश के बारे में नहीं बल्कि यश को हिंदी आवाज देने वाले डबिंग वॉइस आर्टिस्ट के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें पसंद तो खूब किया गया है लेकिन असलियत में बेहद कम लोग जानते हैं कि यह श’ख्स आखिर है कौन? आपको बता दें की यश को हिंदी आवाज देने वाले वॉइस आर्टिस्ट का नाम सचिन गोले है.
शायद आपने सचिन गोले का नाम पहले कभी नहीं सुना होगा लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सचिन गोले ने ही फिल्म केजीएफ 1 में यश को हिंदी आवाज़ दी थी. इसीलिए बाहुबली में शरद केलकर, पुष्पा में श्रेयस तलपडे के बाद सचिन गोले तीसरे ऐसे डबिंग स्टार बन चुके हैं जिनके काम को खूब पसंद किया गया है. एक प्रकार से ये डबिंग वॉइस आर्टिस्ट फिल्म की सफलता की आधारशिला है. जो अपनी आवाज के दम फिल्म को और सक्सेस बनाने में मदद करते हैं.
सैकड़ों फिल्मों में दे चुके हैं अपनी आवाज
इसके साथ ही आपको बता दें कि सचिन ने अब तक सैकड़ों फिल्मों में अपनी हिंदी आवाज दी है. वह महज 14 साल की अवस्था से ही यह काम कर रहे हैं. सचिन गोले बताते हैं कि एक अभिनेता बनने की चाह में वह साल 2008 में मुंबई आए थे जहां उनके माता-पिता उन्हें काफी सपोर्ट भी कर रहे थे.
हजार ऑडिशन दिए लेकिन नहीं मिला मौका
सचिन बताते हैं कि एक अच्छा रोल पाने की चाह में उन्होंने सैकड़ों ऑडिशन दिए और हजार बार कोशिश की लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें मौका नहीं मिला. आखिरकार उन्होंने अन्य भाषी फिल्मों में अपनी हिंदी आवाज देने का फैसला किया. इस काम में उन्हें सफलता तो मिली लेकिन प्रसिद्धि नहीं मिली. लेकिन अब उन्होंने एक डबिंग वॉइस आर्टिस्ट के तौर पर अच्छी पहचान बना ली है.