क्यों हेमा मालिनी ने फैसला किया चार बच्चों के पिता से शादी करने का? बताया इस वजह में करना पड़ा था ये.!

हेमा मालिनी अपनी सुंदरता और बेहतरीन कलाकारी के लिए जानी जाती है. बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में की है जिनमें से अधिकतर सुपरहिट रहे. आज हेमा मालिनी 73 वर्ष की हो चुकी है लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है.

हालांकि अब वह फिल्मों में अपना किरदार नहीं निभाती है लेकिन वह एक डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक राजनीतिज्ञ के तौर पर जानी जाती रही है. जितना शानदार उनका कैरियर और सफलता रही है उतना ही कॉन्ट्रोवर्सी उनकी पर्सनल लाइफ में ने बटोरी है. दरअसल हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी को हमेशा लोगों ने अपनी टीका टिप्पणियों से नवाजा है.

हमेशा से इनकी जोड़ी के बारे में कई बातें कही जाती रही है. ऐसा शायद इसलिए क्योंकि जब हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने शादी करने का फैसला लिया तब धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे. उनकी पहली शादी साल 1954 में ही प्रकाश कौर के साथ हो चुकी थी और अपनी शादी के लगभग 26 वर्षों बाद उन्होंने दूसरी शादी करने का फैसला ले लिया था.

हालांकि धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दे रहे थे बल्कि वह अपनी पहली शादी के साथ ही दूसरी शादी रचाना चाह रहे थे. धर्मेंद्र उस समय चार बच्चों के पिता थे जिनमें से दो लड़के सनी देओल और बॉबी देओल थे जबकि दो लड़कियां विजेता देओल और अजेता देओल थी.

बच्चे काफी बड़े भी हो चुके थे ऐसे में पिता का दूसरी शादी का फैसला उनके घर में क लेश लेकर आ गया. लेकिन तमाम समस्याओं के बावजूद भी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साल 1980 में शादी कर ली जिसके दौरान उन्होंने अपना धर्म बदला और मु’स्लिम धर्म अपनाते हुए उसी तौर तरीके से शादी की.

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी आज भी अपना खुशहाल जीवन जी रहे हैं और उन दोनों की दो बेटियां भी है जिनका नाम ईशा देओल और आहना देओल है.बताया जाता है कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी में खूब समस्याएं हुए लेकिन दोनों एक दूसरे को इतना पसंद करने लगे थे कि उन्होंने सभी समस्याओं को नजरअंदाज कर दिया.

हालांकि उनका यह कदम धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के लिए काफी घा’तक रहा और शायद वह इसके बाद काफी टूट गई थी. बात चाहे जो भी रही हो हेमा मालिनी और धर्मेंद्र एक दूसरे से बे’इंतहा मोहब्बत तो करने लगे थे और इसीलिए दोनों ने हमेशा के लिए एक होने का फैसला कर लिया था.