हाल ही में प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी कि वह सरोगेसी के जरिए दो बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं. इसके कुछ ही दिनों बाद बहुचर्चित जोड़ी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस में भी सरोगेसी के जरिए माता पिता बनने की सूचना फैंस को दी थी.
खबर पाते ही कुछ लोगों ने इस बात पर खुशी जताई तो कुछ लोगों ने इसे अब बॉलीवुड का नया ट्रेंड बताना शुरू कर दिया. इस विषय पर बहस छिड़ती दिखाई दी कि आखिर क्यों सरोगेसी की तरफ लोगों का रुझान बढ़ रहा है?
मामले की गरमा गरमी में ही तस्लीमा नसरीन का ट्विटर पर एक ट्वीट भी सामने आया जब वह सेरोगेसी पर कमेंट करती हुई नजर आई. तस्लीमा नसरीन ने लिखा कि जब कोई महिला सरोगेसी के माध्यम से अपने रेडीमेड बच्चे प्राप्त करती है तो उन माताओं को कैसा लगता होगा? क्या उनमें भावना होती है जो बच्चों को जन्म देने वाली माताओं में होती है?
तस्लीमा नसरीन इतना लिखते ही ट्विटर पर इस बात की बहस शुरू हो गई थी. यह ट्विटर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की संतान को लेकर किया गया था. हालांकि किए गए ट्वीट में किसी का भी नाम नहीं लिखा गया था लेकिन फिर भी लोगों ने इस ट्वीट को प्रियंका पर निशाना समझा.
कॉन्ट्रो’वर्सी के बावजूद तस्लीमा नसरीन ने बाद में ट्वीट के माध्यम से ही क्लियर किया कि उन्होंने यह ट्वीट प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के लिए नहीं लिखा है. इसका उसे कोई लेना देना नहीं है सरोगेसी पर यह उनकी निजी राय है. तस्लीमा नसरीन ने यह भी कहा कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी उन्हें काफी पसंद है और इस बात में ब’वाल नहीं होना चाहिए.
हालांकि उनके सफाई पेश करने के बावजूद भी कुछ दर्शकों को इस बात से संतुष्टि नहीं हुई और वह अभी तक यही बता रहे हैं कि यह उनका सीधा निशाना था भले ही उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया हो.