फिल्म की शूटिंग देखने पहुंची जरीन खान को ऑफर हुई थी वीर फिल्म, इन हीरोइनों की भी अचानक चमकी थी किस्मत, पढे पूरी खबर –

बॉलीवुड में लाखों मॉडल्स अपना करियर बनाना चाहती है। लेकिन ये इतना आसान नहीं है। अपनी अभिनय प्रतिभा से लेकर खूबसूरत दिखने तक कई गुणों से भरपूर मॉडल्स अपना भाग्य आजमाती है। अगर फ़िल्मी दुनिया में अपना करियर बनाना है तो इन मॉडल्स का खूबसूरत दिखना बहुत जरुरी होता है। इन सब के साथ इनकी बॉलीवुड में जान पहचान और किस्मत होने पर भी निर्भर करता है। तो ऐसी ही बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बारे में हम आपके बता रहे है जिनकी किस्मत ने उनका साथ दिया। और बॉलीवुड में इतने बड़े लेवल पर डेब्यू किया-

जरीन खान

इन सब अभिनेत्रियों में जरीन खान का नाम सबसे पहले आता है। किस्मत की धनी जरीन खान का बॉलीवुड में आगाज बड़ा ही दिलचस्प रहा है। जरीन खान को बॉलीवुड की दुनिया में लाने का सारा श्रेय सलमान खान को जाता है।

हुआ यूं कि अपने पसंदीदा स्टार (सलमान खान) की झलक पाने के लिए जरीन खान उनकी फिल्म युवराज की शूटिंग देखने पहुंची थी। सलमान की फिल्म युवराज की शूटिंग सुभाष घई की एक्टिंग स्कूल विस्लिंग वुड्स में चल रही थी। जरीन खान, सलमान को एक नज़र देख रही थी। जब सलमान की नज़र जरीन पर पड़ी तो उनकी नज़रें यही रूक गई। उन्हें अपनी अगली फिल्म ‘वीर’ के लिए हीरोइन की तलाश थी। सलमान को जरीन इतनी पसंद आयी की उन्होंने जरीन से पोर्टफोलियो दिखाने को कहा।

यूँ ही शूटिंग देखने पहुंची जरीन ने सलमान को अपने फ़ोन में ही कुछ तस्वीरें दिखाई। अब सलमान ने जरीन को वीर फिल्म का ऑडिशन देने के लिए कहा। फिल्म डायरेक्टर ने जरीन का स्क्रीनटेस्ट लिया और उन्हें भी जरीन पसंद आयी। ऐसे जरीन खान को उनकी बॉलीवुड की पहली और इतनी बड़ी फिल्म मिली।

फिल्म वीर में जरीन ने राजकुमारी का किरदार निभाया था। इस किरदार में जरीन बहुत ही सुन्दर दिख रही थी। जरीन खान के फिल्म डेब्यू में उनकी तुलना कैटरीना कैफ से की गई थी। कई दर्शकों ने तो जरीन को कैटरिना का हमशक्ल बता दिया था। और इसके पीछे एक वजह ये भी बताई जाती है कि जरीन कैटरिना जैसी देखती है इसलिए सलमान ने उनको देखते ही पसंद कर लिया था। हालाँकि फिल्म वीर ने बड़े पर्दे पर इतना खास कमाल नहीं किया पर यहाँ से जरीन की लाइफ बदल गई। वो एक बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकी थी अब। इसके बाद वो सलमान स्टार फिल्म रेड्डी में आइटम सांग कैरेक्टर ढीला है में नज़र आयी थी।

डेजी शाह

बॉलीवुड अभिनेत्री डेज़ी शाह भी उन एक्ट्रेस में आती है जिन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू सलमान खान की वजह से किया। सलमान के पीछे बैक स्टेज डांसर डेज़ी शाह पर भी सलमान की नज़र जब पड़ी तो उनकी किस्मत भी चमक गई। ‘तेरे नाम’ और ‘दबंग’ फिल्मों में डेज़ी को सलमान के पीछे डांस करते हुए देखा गया है।

डेज़ी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साउथ फिल्मों से की है लेकिन बॉलीवुड में आना इतना आसान नहीं होता है। जब सलमान ने डेज़ी को बैकस्टेज डांस करते देखा तो डेज़ी को फिल्म ‘जय हो’ के लिए बतौर हीरोइन लॉन्च कर दिया। इसके बाद एक्ट्रेस बॉलीवुड की काफी फिल्मों में नज़र आयी थी। फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ में जरीन खान और डेज़ी शाह एक साथ नज़र आयी है।

रवीना टंडन

रवीना टंडन अपने ज़माने की बेहतरीन अदाकारा रही है । रवीना टंडन के बॉलीवुड में डेब्यू करने पीछे भी सलमान भाई का ही हाथ है। दरअसल सलमान अपनी फिल्म ‘पत्थर के फूल’ (1991) के लीड रोल के लिए हीरोइन की तलाश में थे। रवीना टंडन उस समय के प्रसिद्ध डायरेक्टर रवि टंडन की बेटी है तो सलामन तक पहुंचना मुश्किल नहीं था। सलमान के दोस्त बंटी के साथ रवीना के ऑफिस में उनकी मुलाकात हुई। पहली मुलाकात में ही सलमान को रवीना पसंद आ गयी। और अपनी फिल्म के हीरोइन का लीड रोल दे दिया।

सोनल चौहान

सोनम चौहान ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। वर्ष 2005 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का ख़िताब भी जीता इन्होंने। सोनम की किस्मत तब चमक उठी जब वो एक रेस्टोरेंट में बैठी थी और डायरेक्टर कुणाल देशमुख की नज़र उन पर पड़ी। कुणाल की अपनी फिल्म जन्नत के लिए हीरोइन की तलाश थी और सोनल को देखते ही उनकी ये तलाश खत्म हो गई।

उन्होंने उसी रेस्टोरेंट में सोनल से बात की और फिल्म में लीड रोल ऑफर कर दिया। कुछ ही दिनों में सोनल ने फिल्म के लिए हां भर दी। इस फिल्म में अभिनेता के तौर पर इमरान हाश्मी थे। और उनकी इस फिल्म को लोगों का बहुत प्यार मिला, खूब पसंद की गयी ये फिल्म। सोनल को इस फिल्म के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवार्ड भी मिला था।

शेफाली जरीवाला

शेफाली जरीवाला की किस्मत एकदम से चमक गयी। वो अपने कॉलेज से बाहर निकली तभी म्यूजिक डायरेक्टर विनय और राधिका राव की नज़र अचानक उन पर पड़ी और गाना ऑफर कर दिया। शेफाली को ‘कांटा लगा’ सांग ऑफर किया गया था। और ये गाना बहुत हिट रहा। इसके बाद शेफाली कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर हो गई।