मित्रों दीपावली अपने आप में एक महापर्व है. या यूं कहिए कि यह कई त्योहारों का एक सम्मिलित रूप है. हम सभी जानते हैं कि दीपावली पर्व धनतेरस से प्रारंभ होकर भाई दूज तक चलता है. प्रथम दिवस धनतेरस, द्वितीय रूप चौदस, तृतीय दीपावली चतुर्थ गोवर्धन पूजा और अंतिम और पंचम भाई दूज मनाई जाती है.
इसलिए कम से कम इन 5 दिनों में और विशेषकर दीपावली के दिन हम सभी की कुछ नैतिक जिम्मेदारी बनती है जिन्हें हमें पूरा करना चाहिए. शास्त्रों में दीपावली के दिन कुछ विशेष 7 ऐसे कामों का वर्णन किया गया है जिन्हें हमें किसी भी सूरत में नहीं करना है. आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं वे आवश्यक काम?
पढ़िए पूरी जानकारी-
1-सुबह देर तक ना सोए- मित्रों आज कल की दिनचर्या में अक्सर लोगों की देर तक सोने की आदत होती है. हालांकि इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में इसका कोई तोड़ भी नहीं है लेकिन दीपावली पर्व प्रारंभ होने के साथ ही यह नियम बनाएं कि आप सुबह देर तक ना सोए. विशेषकर दीपावली के दिन तो आपको देर तक सोना निषेध है. प्रातः काल समय पर उठ जाए और सर्वप्रथम स्नान कर लें.
Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)
Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)
2-शाम के समय ना सोए- कुछ लोग सुबह तो समय पर उठ जाते हैं और खरीदारी आदि करने चले जाते हैं. लेकिन जैसे ही संध्या समय होता है उन्हें आराम करने की सूझती है. मित्रों कभी भी संध्याकालीन समय में नहीं सोना चाहिए लेकिन कम से कम दीपावली के दिन तो आपको गलती से भी संध्या के समय नहीं सोना है. हां यदि आप बीमार है तो आप आराम कर सकते हैं. दीपावली के संध्याकालीन समय में मां लक्ष्मी सर्वोच्च प्रभावी होती है इसलिए इस समय सोने से आपको उनकी नाराजगी झेलनी पड़ सकती हैं, जो आपके घर में दरिद्रता ला सकता है.
3-किसी का अपमान ना करें- मित्रों किसी भी मनुष्य का अपमान करना एक अच्छा संस्कार नहीं माना जाता है. और अब विशेष ध्यान रखिए कि दीपावली के विशेष अवसर पर आप किसी का भी अपमान ना करें. यदि कोई आपसे कटु शब्दों में बात भी करता है तो आप उसके शब्दों का जहर पी लीजिए. यदि आपके द्वार कोई भिक्षुक भी आ जाता है तो उसके साथ भी दुर्व्यवहार ना करें. थोड़ा सा ही सही यथासंभव दान कीजिए.
4-घर का वातावरण गंदा ना रखें- मित्रों वैसे तो दीपावली पर्व के साथ ही भारतीय समाज में साफ सफाई अभियान शुरू हो जाता है. लेकिन यदि किसी भी कारणवश आप अपने घर की साफ सफाई नहीं कर सके हैं तो दीपावली पर्व के दिन पूरे घर में से झाड़ू निकाल लीजिए और पोछा लगा दीजिए. ध्यान रखिए महंगे कपड़े और महंगी मिठाइयां खरीदने से मां लक्ष्मी प्रसन्न नहीं होती. उनको प्रसन्न करने के लिए पहले एक साफ वातावरण बनाइए तत्पश्चात ही पूजा करें.
5-क्रोध में अपशब्दों का प्रयोग ना करें- मित्रों कई लोगों को हर बात में अपशब्द और गाली गलौज करने की आदत सी होती है. कम से कम दीपावली के दिन आप की यह जिम्मेदारी बनती है कि आप अपशब्दों का प्रयोग ना करें. किसी भी व्यक्ति से झगड़ा करने से बचें, यदि आप से कोई झगड़ा करने का प्रयास नहीं करें तो आप यथासंभव उसे टाल दीजिए. कोशिश यही कीजिए कि कम से कम दीपावली के दिन आप एक शांत वातावरण में मां लक्ष्मी की पूजा करें.
6-तामसिक भोजन का सेवन ना करें- मित्रों वैसे तो भारतीय समाज में तामसिक भोजन का सेवन निषेध माना गया है. लेकिन कुछ लोग अपने आप पर बस नहीं रख पाते और मांसाहार का सेवन करने लगते हैं. लेकिन दीपावली के दिन किसी भी स्थिति में आपको मांसाहार या तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना है. ऐसा करने से आपके जीवन में भयंकर दरिद्रता जल्द ही आ सकती है.
7-शराब का सेवन ना करें- इस आधुनिकता में शराब का सेवन तो जैसे एक फैशन बन चुका है. कुछ लोग तो दिवाली के अवसर पर जानबूझकर शराब पार्टियों का आयोजन करते हैं. मित्रों यह एक प्रकार का घोर पाप है. कम से कम दिवाली के दिन आपको किसी भी स्थिति में शराब या किसी अन्य नशीली वस्तु का सेवन नहीं करना है. यदि आप फिर भी जानबूझकर शराब का सेवन करते हैं तो कुछ ही दिनों में आपको इस कुपरिणाम भुगतने होंगे.