दीपावली के दिन घर की यह 3 चीजें गलती से भी किसी को ना दें, आ सकती है भयानक गरीबी-

मित्रों दीपावली के महापर्व पर हर कोई उत्साहित है. धनतेरस के साथ ही त्योहार मनाने की परंपरा प्रारंभ हो जाती है. हर कोई यह प्रयास करता है कि वह बढ़िया सजावट करकें महालक्ष्मी को पसंद करें और उनकी कृपा उस पर बन जाए. ताकि उसके जीवन में धन की कोई कमी ना हो. लेकिन कई बार हम अनजाने में ही ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनसे हमें मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होने के बजाय उनकी अप्रसन्नता झेलनी पड़ती है. इसीलिए दीपावली पर्व पर कुछ ऐसी चीजों का लेन देन निषेध माना गया है जिनसे मां लक्ष्मी हमसे अप्रसन्न हो सकती है.

पढ़िए पूरी जानकारी-

1-झाड़ू:- झाड़ू में मां लक्ष्मी का निवास बताया गया है. धनतेरस के दिन ही नया झाड़ू खरीद लेना चाहिए और दीपावली के दिन उसकी पूजा करनी चाहिए. भारतीय समाज में झाड़ू को पैर से टक्कर मारना तक निषेध माना गया है. इसलिए आप दीपावली के दिन विशेष ध्यान रखिए कि आप किसी को भी झाड़ू ना दे. साथ ही यदि आपके घर में पुराने झाड़ू पड़े हुए हैं तो आप उन्हें अपनी आंखों से दूर किसी स्थान पर रख दीजिए.

Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)

Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)

2-पैसे उधार:- मित्रों दीपावली पर्व पैसों के आगमन का त्यौहार है ना कि घर का धन बाहर भेजने का. चाहे आपके पास कितने भी पैसे क्यों ना हो आपको दीपावली के दिन किसी को भी पैसे उधार नहीं देने हैं. साथ ही ना किसी से पैसे उधार मांगने हैं.

यदि आपके पास धन नहीं है तो कोई बात नहीं आपके पास जितना है आप उसमें संतोष कीजिए. और मां लक्ष्मी से प्रार्थना कीजिए कि जल्दी ही आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो. लेकिन यदि आप किसी को दान देना चाहते हैं तो निसंदेह आप दे सकते हैं.

3-मां लक्ष्मी की मूर्ति- मित्रों दीपावली पर्व हमारे घर में मां लक्ष्मी के आगमन का त्योहार है. कई लोग दीपावली पर्व पर एक दूसरे को तोहफे देते हैं, और दीपावली पर्व को देखते हुए वे कई बार मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति भी लोगों को तो फिर दे देते हैं. दीपावली के दिन गलती से भी आपको लक्ष्मी जी, गणेश जी और सरस्वती जी की मूर्ति किसी को नहीं देनी है.

इन सब सावधानियों के अलावा एक विशेष सावधानी दीपावली पर्व पर और आपको बरतनी है. वह यह कि आपको दीपावली पर्व के समय अपने घर पर ताला लगा कर कहीं नहीं जाना है. यदि जाना बहुत जरूरी है तो भी कोशिश करें कि कम से कम 1 सदस्य घर में रहे. दीपावली पर्व पर आपके घर में ताला लगा होना आपकी भावी दरिद्रता का सूचक हो सकता है.