धनतेरस के दिन गलती से भी ना खरीदें ये 5 चीजें, हो सकते हो कंगाल!

धनतेरस पर खरीदारी करना एक प्रकार की परंपरा ही है. इस दिन बाजार में खूब भीड़ रहती है, खरीदारी करने वालों की लाइन लगी रहती है. दीपावली पर्व का आगमन भी धनतेरस के साथ ही हो जाता है धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरी सहित धन के देवता कुबेर और महालक्ष्मी की पूजा की जाती है. लेकिन धनतेरस की खरीदारी करने में आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना है. ऐसी कुछ वस्तुएं हैं जिन्हें आपको धनतेरस के दिन बिल्कुल भी नहीं खरीदना है.

जानिए कौन कौन सी है वे वस्तुएं?-

1-लोहा:- मित्रों धनतेरस सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात खरीदने का दिन है इस दिन पीतल और कांसे की वस्तुएं भी खरीदी जा सकती है लेकिन आप गलती से भी लोहा या लोहे से बनी कोई भी वस्तु ना खरीदें. साथ ही एलुमिनियम की वस्तुएं भी खरीदने से बचें.

Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)

Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)

2-वाहन अथवा गाड़ी– मित्रों धनतेरस के दिन कुछ लोग वाहन अथवा गाड़ी खरीदने की सोचते हैं. इस दिन राहुकाल कुछ प्रबल होता है इसलिए यात्रा के लिए कोई भी चीज खरीदना धनतेरस के दिन ठीक नहीं है. आपको इससे भविष्य में किसी दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए धनतेरस के दिन कोई वाहन खरीदने का ना सोचे.

3-कांच का सामान- धनतेरस के दिन कांच का सामान खरीदना भी निषेध माना गया है. यदि आप बाजार से कांच से बनी वस्तुएं जैसे ग्लास ,कटोरियां आदि की खरीदारी करने का सोच रहे थे तो कृपया धनतेरस के बाद ही इनकी खरीदारी करें.

4-धारदार और नुकीली वस्तुएं– धनतेरस के दिन कभी गलती से भी धारदार वस्तुएं जैसे चाकू, कुल्हाड़ी, पेचकस आदि खरीदने का ना सोचे. किसी भी सूरत में नुकीली और धारदार वस्तुएं शुभ नहीं मानी जाती है इसलिए इन्हें खरीदना आपको महंगा पड़ सकता है.

5-काले और सफेद कपड़े- हमारी संस्कृति में काले और सफेद कपड़ो को शुभ नहीं माना गया है लेकिन आजकल की संस्कृति में काले और सफेद कपड़े बड़े चाव से पहने जाते हैं. परंतु कम से कम धनतेरस के दिन आप इनकी खरीदारी करने से बचें. यदि आप कपड़े खरीदने का सोच रहे हैं तो सुनिश्चित कर लें कि आप को काला और सफेद रंग नहीं लेना है. इनके स्थान पर आप कोई भी दूसरा रंगीन कपड़ा खरीद सकते हैं.

कब है धनतेरस और उसका शुभ मुहूर्त– इस वर्ष धनतेरस 2 नवंबर को 11:34 पर प्रारंभ होकर 3 नवंबर को 9:00 बजे तक रहेगी. इस बीच आप अपने खरीदारी संबंधित एवं अन्य शुभ काम कर सकते हैं. धनतेरस की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त श्याम 5:37 पर प्रारंभ होगा जो रात्रि 8:00 बजे तक रहेगा. इस बीच ही आप भगवान धनवंतरी सहित मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा अर्चना कर सकते हैं. संपूर्ण श्रद्धा के साथ भगवान धन्वंतरी और कुबेर महाराज से धन की वर्षा करने की प्रार्थना करें.