Best 20 Happy Makar Sankranti Wishes, Quotes And Shayari in Hindi, मकर संक्रांति Wishes

Happy Makar Sankranti Best Wishes in Hindi: दिसंबर और जनवरी की कड़ाके की ठंड के बीच में लोगों को बेसब्री से मकर संक्रांति का इंतजार होता है. मकर संक्रांति को घर के बड़े भी बच्चों के साथ मिलकर पतंग उड़ाते हैं, आखिर दिवाली के बाद और होली से पहले मकर संक्रांति ही सबसे विशेष त्योहारों में से एक है.

Best Makar Sankranti Quotes And Shayari in Hindi: इस विषय से त्योहार के दिन आप अपने सगे-संबंधियों और मित्र-परिवार जनों को शुभकामनाएं संदेश तो अवश्य प्रेषित करते हैं. यदि संदेश सुंदर अक्षरों में लिखा गया हो तो बेहद प्रभावशाली होता है, इसीलिए आज हम मकर संक्रांति के को भेजे जा सकने वाले कुछ सुंदर कथनो का वर्णन करेंगे(makar sankranti wishes in hindi).

1. Happy Makar Sankranti 2022: “काट ना सके कोई पतंग आपकी, टूटे ना कभी डोर विश्वास की. छू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी, जैसे पतंग छूती है ऊंचाईयां आसमान की. मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.”

2. Happy Makar Sankranti 2022 wishes: “तिल हम हैं और गुड़ आप, मिठाई हम हैं और मिठास आप. साल के पहले त्योहार से हो रही है आज शुरुआत, हमारी तरफ से आपको मुबारकबाद. हैप्पी मकर संक्रांति.”

3. Happy Makar Sankranti 2022 wishes in hindi: “जब जाता है पुराना साल, तब आता है नया साल. साथ लाता है संक्रांति की खुशियां, भगवान करें उन खुशियों से सजाए आप की दुनिया. मकर संक्रांति की ढेरों शुभकामनाएं.”

4. Happy Makar Sankranti best Wishes: “मंदिर की घंटी आरती की थाली, नदी के किनारे सूरज की लाली. छा जाए वह सारी लाली आपके जीवन में, जिंदगी में आए ढेरों खुशियों की बहार, मुबारक हो आपको संक्रांति का त्योहार. हैप्पी मकर संक्रांति.”

5. Happy Makar Sankranti best Wishes in hindi: “दिल को धड़कने से पहले, दोस्तों को दोस्ती से पहले, प्यार को मोहब्बत से पहले, खुशी को गम से पहले और आपको सबसे पहले संक्रांति की ढेरों शुभकामनाएं, आपके पूरे परिवार को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं.”

6. हो आपके जीवन में खूब खुशहाली, कोई चीज ना रह जाए दुख देने वाली. हमेशा खुश रहे आप और आपकी पूरी फैमिली. आपके पूरे परिवार को संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.

7. Makar Sankranti best Quotes in hindi: “दिल में है छाई मस्ती, मन में भरी है उमंग, उड़ती है पतंगे जैसे लहर तरंग, छाया है आसमान में मकर संक्रांति का रंग. मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.”

8. चिंटू मिंटू जल्दी आओ, तिल के लड्डू जल्दी खाओ. खूब खाएंगे मीठे पकवान, खूब उड़ाएंगे पतंगे ऊंचे आसमान. आई है खुशियों की बहार क्योंकि लौट आया है मकर संक्रांति का त्योहार. मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.

9. मूंगफली तिल की खुशबू, गुड़ की मिठास, दिल में खुशी और अपनों का प्यार मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार. आप और आपके पूरे परिवार को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.

10. Makar Sankranti best shayari in hindi: “बाजरे की रोटी, नींबू का अचार. सूरज की किरणें, पतंगों की बौछार, मुबारक हो आपको सबसे पहले मकर संक्रांति का त्योहार.”

11. मकर संक्रांति शुभकामना संदेश: “सपने सजाए मन में, उड़ाएंगे पतंग ऊंचे आसमान में. ऊंची भरेगी उड़ान मेरी पतंग, भर देगी सभी के जीवन में खुशियों की तरंग. मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.”

12. सूरज की राशि भी बदलेगी और कुछ लोगों का नसीब भी बदलेगा. लेकिन ना बदलेंगे हम ना बदलेंगे आप, मिलकर मनाएंगे संक्रांति और दिलों पर छोड़ेंगे प्यार की छाप. आपको मकर संक्रांति की ढेरों शुभकामनाएं.

13. खुले आसमान में जमीं की बात किया करो, खुशी से जियो जिंदगी और सभी की खुशियों की आश किया करो. हमेशा नहीं तो कम से कम त्योहारों में तो हमें भी याद किया करो, मिलने नहीं आ सकते तो कम से कम मैसेज तो किया करो. सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.

14. मकर संक्रांति के शुभकामना संदेश: “तन में मस्ती, मन में उमंग. चलो मिलकर भरे आसमान में पतंगों के रंग, त्योहार में नाचे हम सभी मिलकर संग. उड़ाए सुबह से शाम पतंग….. हैप्पी मकर संक्रांति.”

15. मकर संक्रांति 2022 की शुभकामनाएं: “ठंड की सुबह उठकर पड़ेगा नहाना, क्योंकि फिर है दिन भर पतंग उड़ाना. होगा मौसम सुहाना, कहीं गुड़ तो कहीं तिल के लड्डू है मिलकर खाना. हैप्पी मकर संक्रांति.”

16. हर पल सुनहरे फूल खिले, कभी ना हो आपकी जिंदगी में गिले. खुशियों से आपकी भरी रहे जोली, आप यूं ही खुश रहे और हम करते रहे आंख मिचोली. हैप्पी मकर संक्रांति.

17. बिन सावन बरसात नहीं होती, सूरज डूबे बिना रात नहीं होती. ऐसी आदत हो गई है हमारी अब, की आपको विश किए बिना किसी त्योहार की शुरुआत नहीं होती. सबसे पहले आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.

18. काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी, टूटे ना कभी डोरी हमारे विश्वास की. मिल जाए आपको जल्दी ही सारी कामयाबी, जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की. मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.

19. बासमती चावल, उड़द की दाल. घी की खुशबू, आम का अचार. दही बड़े का स्वाद और अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको संक्रांति का त्योहार. हैप्पी मकर संक्रांति.

20. त्योहार नहीं होता अपना पराया, त्योहार वही है जिसको सब ने मनाया. सब हो जाओ तैयार मिलाकर गुड में तिल, पतंगों के संग उड़ जाने दो सभी बच्चों के दिल. मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.