ऐसे करें नए साल 2022 का स्वागत, काम में सफलता के अचूक उपाय अवश्य करें नये साल को

new year 2022 kaise manaye

बीते 2020 और 2021 दोनों ही सालों में कोरोनावायरस ने दुनिया भर में त्राहिमाम मचा रखा है. दोनों ही सालों में दुनिया भर में लोगों को अनेक प्रकार की परेशानियां झेलनी पड़ी है ऐसे में लोगों में 2022 को लेकर खासा उत्साह है.

लोगों को उम्मीद है कि आने वाले साल में शायद अब जनजीवन सामान्य हो जाएगा. इसीलिए इस नई शुरुआत के दिन हम कुछ सकारात्मकता से भरपूर उपाय करने का प्रयास करेंगे जिससे वर्ष भर हमें सुख प्राप्त हो.

ऐसे करें नए साल की शुरुआत :– नव वर्ष के दिन सर्वप्रथम आप गणपति की पूजा अवश्य करें. क्योंकि गणपति को विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता का वरदान प्राप्त है.

इसीलिए भगवान श्रीगणेश से इस नए साल को बेहतर बनाने की उम्मीदें लगाई जा सकती है. आप गणपति को लड्डू और पुष्प अर्पित करके नया साल बेहतर बनाने की कामना कीजिए.

इसके बाद आप को आवश्यक रूप से नए साल के दिन में भगवान सूर्यनारायण को अर्ग चढ़ाना है. भगवान सूर्य नारायण की कृपा से घर में आरोग्यता बनी रहती है और यश की प्राप्ति होती है.

ये भी पढ़ें- गाय को रोटी क्यों खिलाई जाती है? क्या कारण है कि शास्त्रों में गाय को रोटी देना आवश्यक बताया गया है?

इनके बाद आवश्यक रूप से आपको यथासंभव थोड़ा बहुत दान पुण्य करना है. मित्रों सर्दियों का समय है और ऐसे में बहुत से लोग बिना रजाई, कंबल जीने को मजबूर है.

नए साल के दिन है दान पुण्य हमारे जीवन में सकारात्मकता का प्रचार प्रसार करता है, और वैसे भी कोरोना काल ने हमें यह सिखा दिया है कि जीवन में सब कुछ अस्थाई है. इसीलिए आप यथासंभव नए साल के दिन थोड़ा बहुत दान पुण्य कीजिए ताकि औरों को भी खुशी प्राप्त हो.