यदि सड़क पर पड़ी मिले यह 7 चीजें तो तुरंत बदल लीजिए रास्ता नहीं तो……!!

अक्सर जब हम रास्ते में पैदल या गाड़ी से यात्रा करते हैं तो हमें अनेक चीजें दिखाई देती है. ज्यादातर चीजें तो सामान्य होती है लेकिन कुछ चीजें हमें ऐसी दिखाई देती है जिसके कारण हम कुछ समय रुकने या रास्ता बदलने के लिए मजबूर हो जाते हैं. वास्तव में शास्त्रों में ऐसी अनेक चीजों का वर्णन किया गया है जिनके दर्शन प्राप्त होने के बाद मनुष्य को आवश्यक रूप से अपना रास्ता बदल लेना चाहिए.

कुछ चीजें ऐसी है जो बिल्कुल ही अशुभ और खतरनाक होती है. इनके दर्शन मात्र से हमें भयानक नुकसान हो सकता है और यदि हम इनकी चपेट में आ जाए तो हमारी मृत्यु हो सकती है. मुख्य रूप से विष्णु पुराण में 7 ऐसी वस्तुओं का वर्णन किया गया है जिनके दर्शन करने से हमें नुकसान हो सकता है और इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

आइए जानते हैं इन 7 वस्तुओं के बारे में विस्तार से :

1- मृत प्राणियों की अस्थियां :– विष्णु पुराण के अनुसार यदि आपको रहा चलते किसी भी जीव की अस्थियों के दर्शन प्राप्त हो जाते हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है. विशेषकर तब जब यह किसी मनुष्य की अस्थियां हो, यह भयंकर नकारात्मकता का प्रतीक है. इसलिए आप गलती से भी रहा में इन अस्थियों को ना लांघे. आवश्यक रूप से आप रास्ता बदल ले और घर पहुंचते ही स्नान करें.

2- मनुष्य के कटे हुए बाल :– पितामह देवव्रत भीष्म के अनुसार जब कोई मनुष्य अपना मुंडन करवा लेता है तो वह अपने ऊपर आसीन बुरी ताकतों का त्याग कर देता है जो उसके लिए नुकसानदायक है. वास्तव में बाल कटवाने का आशय यह है कि हमने हमारे शरीर के भार को कम कर दिया है, इसलिए कटे हुए बाल किसी भी प्रकार से शुभ नहीं माने जाते हैं.

कहा गया है कि यदि आपके भोजन में भी बाल आ जाए तो आपको उस भोजन का त्याग कर देना चाहिए. जिस भोजन में बाल आ जाते हैं वह भोजन सात्विक नहीं रह जाता है. कुल मिलाकर बात यह है कि आपको यदि रास्ते में कटे हुए बालों का दर्शन प्राप्त होता है तो आप आवश्यक रूप से अपनी राह बदल ले. आप जिस भी कार्य हेतु घर से निकले हैं उसे उस दिन ना करें, अन्यथा कार्य में विफलता प्राप्त होने की संभावना रहती है.

3- राख :– राख किसी भी वस्तु की समाप्ति का सूचक है.जब कोई वस्तु राख हो जाती है तो उसका अस्तित्व समाप्त हो जाता है, इसका आशय यह हुआ कि अब उस वस्तु का पृथ्वी पर कोई मोल नहीं. इसलिए किसी भी प्रकार से राख को शुभ नहीं माना जा सकता. अतः यदि आपको घर से निकलते समय रास्ते में राख के दर्शन हो जाए तो यह आपके लिए एक अशुभ समाचार है, इसलिए आप आवश्यक रूप से अपना रास्ता बदल लें.

4- कांटे :– कांटे हमारे जीवन में चोट और दुर्भाग्य के सूचक हैं. इसलिए यदि आपको राह में कांटों के दर्शन होते हैं तो यह आपके लिए ठीक नहीं है. यदि आपकी दृष्टि में ऐसे किसी स्थान पर कांटे रखे हुए हैं जहां आपको रोज रोज कांटो के दर्शन करने पड़ते हैं तो आप उन्हें वहां से हटा दें.

5- स्नानादि किया हुआ गंदा पानी:– शास्त्रों में हमारे भौतिक शरीर की स्वच्छता का बखान किया गया है,स्नान का आशय होता है कि हमारे शरीर पर उपस्थित सभी गंदगी को हमने शरीर से अलग कर दिया है. इसलिए यदि आपको रास्ते में स्नान किया हुआ गंदा पानी इकट्ठा हुआ मिलता है तो यह आपके लिए शुभ नहीं है. लेकिन बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि आधुनिकता के चक्कर में लोगों ने स्वच्छता को भुला दिया है और अपने घरों के बाहर नालियों में खूब गंदा पानी इकट्ठा करके रखते हैं.

6- तांत्रिक विद्याओं में प्रयुक्त वस्तुएं:– मित्रों तांत्रिक बड़े ही खतरनाक होते हैं, तांत्रिक मनुष्य के रूप में राक्षस होते हैं. इनके तंत्र-मंत्र इतने खतरनाक होते हैं कि मनुष्य की जान ले लेते हैं. इसीलिए तो तांत्रिक कई बार अपनी विद्या आजमाने के लिए अथवा किसी नकारात्मक शक्ति को प्रसन्न करने के लिए कई टोटके अपनाते रहते हैं.

नए टोटके अपनाने के लिए तांत्रिक तंत्र-मंत्र करके कहीं बार रास्ते में मिठाइयां, नींबू, सिंदूर, गुलाल जैसी वस्तुएं फेंक देते हैं. कई बार तो तांत्रिक रंगीन कपड़े और चूड़ियां, पैसे भी मंत्र करके फेंक देते हैं. यह इतना खतरनाक है की इसके बारे में अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. यदि आपको रास्ते में ऐसी कोई भी चीज दिख जाए तो आप गलती से भी उसे छूने की कोशिश मत करिएगा. यह मुद्दा इतना गंभीर है कि आप देखते ही अपना रास्ता बदल लें, इसके बाद आप ईश्वर का स्मरण करें, ताकि आपको भविष्य में किसी प्रकार की हानि ना झेलनी पड़े.

7- मल-मूत्र:– मित्रों सातवीं और अंतिम वस्तु हमारे चारों ओर की गंदगी है. यदि आपको रास्ते में मल, मूत्र, बालों के गुच्छे, थूक और अन्य कूड़ा कचरा मिलता है तो आप रास्ता बदल कर चलें. आप गलती से भी ऐसी गंदगी को लांघे ना. यदि आप गंदगी लांघते हैं तो यह आपके शरीर के लिए पीड़ा दायक हो सकता है और जल्दी ही आपको किसी रोग के होने की संभावना बढ़ जाती है.