मात्र 5% लोगों के नाखूनों पर होते है ऐसे निशान! जानिए क्या है र’हस्य?

अनंत देव श्री कृष्ण के बारे में तो अनेक बाते प्रचलित है. वास्तव में हम भी आज उन्हीं के बताए एक र’हस्य के बारे में चर्चा करने जा रहे है. कई लोगों के शरीर पर भिन्न प्रकार के निशान पाए जाते है. हमारे हिंदू पुराण अलग–अलग निशानों का भिन्न महत्व बताते है. कहीं किसी के चेहरे पर तो कही शरीर के किसी अन्य अंग पर अलग–अलग निशानों का अपना महत्व है.

यहां हम बात करने जा रहे है हमारे बीच में ही स्थित कुछ विशेष लोगों की. हम देखते है की कई लोगों की हथेलियों में M का निशान बनता है. मित्रों वास्तव में इसका बड़ा महत्व है. साथ ही कई लोगों के नाखूनों पर अर्धचंद्र का निशान पाया जाता हैं. भगवान श्री कृष्ण के अनुसार ऐसे व्यक्ति परम सौभाग्यशाली होते है.

यदि पहले M के निशान की बात करें तो कई लोगों के हथेलियों में M का निशान पाया जाता है. श्री कृष्ण कहते है ऐसे लोग अत्यधिक साहसी होते है. उनके जीवन में अनेक चुनौती पूर्ण कार्य आते है परंतु वे हर काम मेहनत तथा सफलता के साथ करते है. वास्तव में ऐसे लोगों का जीवन संघर्ष में गुजरता है. परंतु ये लोग बिना डरे निडरता के साथ हर चु’नौती स्वीकार करते है. ऐसे लोग ज्यादा लोगों पर विश्वास नहीं करते है तथा आत्मनिर्भर होते है.

बात करें अर्धचंद्र की तो यदि किसी व्यक्ति या महिला के हाथ के तर्जनी अंगुलि (पहली अंगुलि)पर अर्धचंद्र का निशान है. तो ये अत्यधिक शुभ माना गया है. ऐसे व्यक्ति बड़े ही भाग्यशाली होते हैं. जिस स्थान पर उनका वास होता होता है वहां दुर्भाग्य अपना प्रकोप नहीं प्रदर्शित कर पाता.

यदि ये अर्धचंद्र मध्यम या बड़ी अंगुलि पर है तो ऐसे व्यक्तियों का मशीनरी तथा लोह इस्पात का उद्योग सफलता से चलने की संभावना मानी गई है. मध्यम पर शनि देव का निवास बताया गया है जिससे अपने कार्यों से उनकी कृपा दृष्टि प्राप्त हो सकती है.

यदि ये अर्धचंद्र कनिष्ठा (छोटी अंगुलि) पर है तो ऐसे व्यक्तियों को अपने उद्योग का किसी छोटे काम का एक बड़ा लाभ मिलने की संभावना होती है. बशर्ते आपको धैर्य और एक लगातार विश्वास बनाए रखना होगा.

यदि ये अर्धचंद्र व्यक्ति के अंगूठे पर अंकित है तो ऐसा व्यक्ति आलसी होता है. उसे अपने काम जल्दी जल्दी और आसान तरीके से चाहिए. परन्तु इनका स्वभाव विनम्र होता है साथ ही इसे लोगों को किसी से ईर्ष्या नहीं होती है. दूसरों की बड़ी सफलता में ही ये अपना सुख प्राप्त कर लेते है. ऐसे व्यक्ति दयालु भी होते है.

यदि किसी के सभी अंगुलियों पर ये निशान है तो उसे ईश्वर की कृपा दृष्टि प्राप्त है तथा सम्यक मेहनत अनुसार वे उच्चतम लाभ प्राप्त कर सकते है.